बेहतर योगदान के लिए सम्मानित होंगे डॉ० विभूति - City Channel

Breaking

Saturday, May 25, 2024

बेहतर योगदान के लिए सम्मानित होंगे डॉ० विभूति

बेहतर योगदान के लिए सम्मानित होंगे डॉ० विभूति 

                   डॉ. विभूति भूषण, प्रमाण पत्र की नमूना प्रति

जमुई : जमुई जिले के खैरा प्रखंड के जीतझींगोई पंचायत के निजुआरा निवासी डॉ० विभूति भूषण को पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए आगामी पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। 

   उक्त जानकारी देते हुए डब्ल्यूएसी बुक आफ इंटरनेशनल रिकार्ड, महाराष्ट्र के निदेशक विजय बजाज ने बताया विभूति भूषण का चयन बेस्ट एनवायरनमेंट हीरो अवार्ड 2024 के लिए किया गया है। इस पुरस्कार के लिए प्रत्येक वर्ष पूरे देश से पर्यावरण के क्षेत्र में  बेहतर योगदान देने वाले 200 प्रतिभागियों का चयन किया जाता है। 

वहीं पुरस्कार के तौर पर प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा। इंटरनेट मीडिया के माध्यम उनकी उपलब्धि का आकलन करके उन्हें इस पुरस्कार के लिए योग्य अभ्यर्थी के रूप में चुना गया है। पूर्व में भी विभूति भूषण को बेस्ट सोशल वर्कर, बेस्ट सोशल लीडर अवार्ड, डॉ० बी० आर० अंबेडकर रत्न अवार्ड, सेवा रत्न अवार्ड, विश्वरत्न सम्मान और इंटरनेशनल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 

बधाई देने वालों में धीरज कुमार सिंह, नितेश केसरी, अधिवक्ता इंदुशेखर सिंह, रोशन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सह अधिवक्ता श्रवण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, संतोष साह, अरुण मंडल, विवेक कुमार, संतोष सुमन, राहुल सिंह राठौड़ समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages