विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन - City Channel

Breaking

Friday, May 31, 2024

विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन 

सिटी संवाददाता : ब्रहम्देव प्रसाद यादव/अनिल कुमार यादव

सिमुलतला/जमुई : सिमुलतला थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोढरी के प्रधानाध्यापक दिनेश्वर प्रसाद यादव एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरैया के शिक्षक नवल किशोर रजक दिन शुक्रवार दिनांक 31 मई 2024 को सेवानिवृत हुए। इस शुभ अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोढरी परिवार की ओर से एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुंगेर जमुई सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद श्री कांत यादव ने सभा कों संबोधित करते हुए कहा कि श्री यादव जैसे शिक्षक ने सिमुलतला एवं टेलवा क्षेत्र में जो शिक्षा की क्रांति लाये इतिहास में उसे याद रखा जायेगा। 

वही पूर्व संकुल समन्वयक मनोज कुमार यादव ने कहा कि श्री यादव ने मध्य विद्यालय टेलवा बाजार में 16 वर्ष एवं ढोढरी विद्यालय में 12 वर्ष की सेवा में शिक्षा जगत में सराहनीय कार्य किया। आज हम सभी शिक्षक समाज कों उनके नक़्शे कदम पर चलने की आवश्यकता है।

 वही दीपक कुमार ने शुक्रवार से नये प्रभारी के रूप में विद्यालय का पदभार ग्रहण किया एवं कहा कि उनके बतायें मार्ग पर चलकर विद्यालय का नाम रोशन करूँगा।

मौके पर खुरंडा, कनोदी एवं टेलवा बाजार संकुल के सैकड़ो शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment

Pages