हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय ने लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की - City Channel

Breaking

Wednesday, May 15, 2024

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय ने लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की

हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय ने लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन

बिददुपुर/हाजीपुर : मंगलवार को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के बिददुपुर प्रखंड अंतर्गत दाउदनगर पंचायत में लोजपा (रा.) के प्रदेश महासचिव और तारापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री चंदन सिंह जी के नेतृत्व में पंचायत के उप मुखिया मो. शाहिद उर्फ गुड्डू जी के साथ दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने एन. डी. ए.  उम्मीदवार तथा लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी के प्रति आस्था प्रकट करते हुए तथा पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर लोजपा (रा.) की सदस्यता ग्रहण किए। 

      श्री चंदन सिंह जी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की हाजीपुर माननीय पूर्व मंत्री आदरणीय स्व. रामविलास पासवान जी की कर्म भूमि रही है। उन्होंने इस क्षेत्र के सभी समुदाय और वर्ग के लोगो के साथ में लेकर चलने का काम किया। हर वर्ग के लोगो ने उन्हें दिल से अपना नेता स्वीकार किया उन्ही के विरासत को संभालने के लिए तथा विकास के जो काम अपूर्ण रह गए हैं उसे ही पूरा करने के लिए स्व. रामविलास पासवान जी के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते हुए उनके पुत्र चिराग पासवान जी आप सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे। बैठक में उपस्थित लोजपा (रा.) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मो. सलीम ने कहा कि महागठबंधन के नेता अल्पसंख्यक समुदाय को बंधुआ मजदूर समझ रखे हैं। उनलोगो ने हमेशा मुस्लिम समुदाय को ठगने का काम किया। राजद सिर्फ अपने परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। वर्तमान केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यकों के बजट को बढ़ाकर हम सभी के लिए विकास के कई रास्ते खोल दिए है। राजद और कांग्रेस के लोग इस समुदाय के लोगो को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, लेकिन हमलोगों को उनके बहकावे में नहीं आना है और अपना एक एक मत चिराग पासवान जी को देना है। 

बैठक में जद यू. अनु. जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पासवान जी, लोजपा उद्यमी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई. राहुल रंजन जी, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अंजन सिंह जी और समाजसेवी पंकज कुमार जी ने भी संबोधित किया।

   मौके पर मो मोख्तार अहमद, मो आफताब खलीफा,एजाज अहमद,शह बानुल आजम,मो अरसी रजा, मो शब्बीर,मो जावेद,मो इकबाल, मो जाउल हक,मो मुन्ना,मो सिराजुद्दीन, मो शाह आलम,मो जलील,मो शहजाद,मो सोनू,मो उजाल ,मो नजीर सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

No comments:

Post a Comment

Pages