16वीं वहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया महिला स्वास्थ्य जागरूकता सह चिकित्सा शिविर का आयोजन
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
खैरा/जमुई : बुधवार को 16वीं वहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा वहिनी के कमांडेंट श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन पर वहिनी मुख्यालय पकरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा से समन्वय करते हुए ग्रामीण महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर के आयोजन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा की महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डिंपल द्वारा आसपास के क्षेत्रों जैसे गांव-हरियाडीह, पकरी और मानपुर आदि की बहुत सारी महिलओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई साथ ही महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डिंपल द्वारा उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा जरुरी सलाह भी दी गई ।
कार्यक्रम के मोके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा की पैरा मेडिकल स्टाफ श्रीमती सीमा कुमारी तथा 16वीं वहिनी सशस्त्र सीमा बल के डॉक्टर हरेकृष्ण आर. मेनन भी उपस्थित थे।
वहीं कमांडेंट 16वीं वहिनी श्री मनीष कुमार ने बताया कि SSB हमेशा ग्रामीणों की सेवा में तत्पर रहती है और लोगों को जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरपल प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 16वीं वहिनी SSB द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है जिसमें महिलाएं सफल रूप से कंप्यूटर तथा सिलाई की निःशुल्क तकनीक सीख रही हैं।
साथ ही श्री मनीष ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जांच तथा जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, समग्र विकास तथा आर्थिक उनयन करा कर इस इलाके के लोगों को सक्षम बनाना है जिसके लिए 16वीं वहिनी लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है जिससे इन इलाकों में रह रहे लोगों का उत्थान हो सके और लोग स्वरोजगार की और अग्रसर हो सकें।

No comments:
Post a Comment