*ग्रामीणों ने वाहन को दबोचा।
*वाहन देवघर से वापस आ रही थी जबकि बाइक चालक हरदीहमोह।
*टिहिया गांव में पसरा सन्नाटा।
*बच्चों के सर से उठा पिता का साया
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
जमुई : खैरा सोनो मुख्य मार्ग के मध्य सुखनर नदी के पुल पर बुधवार के शाम में एक यात्री वाहन एवं बाइक में सीधी टक्कर हो गई जिसमें कागेश्वर पंचायत के टिहिया निवासी प्यारे रावत के पुत्र पप्पू रावत की मौत हो गई। उक्त वाहन वैशाली जिला निवासी लक्ष्मी शर्मा के पुत्र नरेश कुमार शर्मा मोटर कार एमएमबी में बैठकर परिवार के लोग पूजा करके देवघर से वापस आ रहे थे और इधर टिहिया निवासी पप्पू रावत हरदीमोह की ओर से आ रहा था। उक्त दोनों के बीच मांगोबंदर पुल पर सीधी टक्कर हो गई कि युवक बाइक से काफी ऊंचाई तक रेलिंग से ऊपर होते हुए सुखनर नदी मे जा गिरा और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर मांगोबंदर बाजार के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कुछ लोग पुल के नीचे कुछ लोग पुल पर पहुंचे तब तक नदी में गिरे पप्पू रावत की मौत हो गई।मौके का फायदा उठाकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया स्थानीय लोगों ने वाहन की भागने की सूचना हरदीमोह गांव को दिया हरदीमोह के ग्रामीणों ने उक्त वाहन को घेर कर पकड़ लिया वाहन में मालिक उनका भतीजा चालक दो महिला और एक बच्चे थे वह भी समय का लाभ उठाकर हरदीमोह चौक से सरक गए। इस घटना में युवक की मौत की खबर जैसे टिहिया गांव में एवं उनके परिजनों को मिली कि गांव में अफरा तफरी सी मच गई। मृतक की पत्नी रीना देवी और मां पुनीता देवी बेहोश हो गई। इससे घरवालों की परेशानी और भी बढ़ गई मृतक को तीन पुत्री एवं एक पुत्र है।14 वर्षीय मुस्कान कुमारी मैट्रिक की छात्रा है। दूसरी पुत्री 10 वर्षीय वर्षा कुमारी 8 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार एवं 6 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी विद्यालय में पढ़ती है। परिजनों ने बताया कि खेती-बारी नाम मात्र है। दूसरे किसानों का खेत बटाई करके परिवार का जीविकोपार्जन एवं बच्चों की पढ़ाई किया करते थे। जीविकोपार्जन का अन्य कोई साधन नहीं है परिजनों ने मृतक की बड़ी भाभी ने बताया कि पप्पू को उनके मामा घर जीत झिंगोय से फोन आया था कि आवश्यक काम है तुम यंहा चले आओ लेकिन जैसे ही पप्पू हरदीमोह पहुंचे वैसे ही मनोज रावत से भेंट हो गई वही से वापस टिहिया गांव आ रहे थे इसी बीच में घटना घट गई।मृतक की बड़ी पुत्री मुस्कान कुमारी यह कह कर रो रही थी अब हमारी पढ़ाई कैसे होगी मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वाहन को खैरा थाना पुलिस ने अपने हिरासत में लिया।
No comments:
Post a Comment