* इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी के पति पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला।
* घटना बीते रात लगभग 7:30 बजे की करीब हुई।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,
जमुई/अलीगंज : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के हाबूनगर गांव में प्रमुख पति मुकेश यादव पर रविवार की बीते रात अपराधियों ने गोलीबारी किया।जिसमें प्रमुख पति ने दुसरे के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार प्रमुख पति मुकेश यादव ने बताया कि अपने घर से लगभग दो सौ मीटर दूर सुखदेव यादव के पशु शेड में बैठकर कुछ ग्रामीणों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी चार पांच की संख्या में नकाबपोश युवक आगे निकले और फायरिंग करने लगा। संयोग उसी समय बिजली भी कूछ देर के गूम हो गयी। इतने में गोली की आवाज होते ही हम सभी लोग भागने लगे।और पास मनोज यादव के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। जब तक ग्रामीण इकट्ठा हुए तब तक अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। उन्होनें बताया कि अपराधियों ने जाते - जाते चार फायरिंग किया। उन्होनें बताया कि अपराधी जान मारने की नियत से आया था।लेकिन संयोग उस समय बिजली कट गयीं नही तो अनहोनी हो सकती थी। प्रमुख पति ने चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। और जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाया है। थानाधयक्ष आशीष कुमार ने बताया कि अपराधियों के द्वारा प्रमुख पति पर गोलीबारी करने की शिकायत किया गया है।मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
No comments:
Post a Comment