सिटी ब्यूरो जमुई से राजीव रंजन की रिपोर्ट,
झाझा : मंगलवार को कन्याकुंवारी भोज सह महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे कुंवारी कन्या सहित अन्य श्रद्वालु उपस्थित हुये। कन्याकुंवारी भोज की शुरूआत माता दुर्गा को भोग लगाने के बाद सबसे पहले 108 कन्याओ को भोजन करवाया गया ।उसके बाद सभी कन्याओ को दक्षिणा देते हुये चुनरी ओढा कर विदाई दी ।शारत्रीय नवरात्र के समापन के बाद बाजार स्थित श्री श्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर मे कन्याकुंवारी भोज सह महाभंडारा का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या मे कुंवारी कन्या सहित अन्य श्रद्वालु उपस्थित हुये। इस दौरान श्रद्वालुओ ने जय माता दी के जयकारो से पूरा मंदिर परिसर को भक्तिमय मे तब्दील कर दिया। इधर आयोजनकर्ताओ ने बताया कि मंदिर परिसर मे हर वर्ष कन्याकुंवारी भोज सह महाभंडारा का पारंपरिक नियमो को पूरी निष्ठा एवं भक्ति के साथ संपन्न किया जाता है। मौके पर अनिल बरनवाल, संटू गुप्ता, राजेश शर्मा, साधु केशरी, लक्ष्मण झा, प्रफुल त्रिवेद्वी सहित अन्य कई लोग महाभंडारा को संपन्न करने मे जुटे हुये थें ।
No comments:
Post a Comment