👉मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत जीविका जमुई ने मारी बाजी।
👉जीविका के दसों प्रखंडों में बनाये गये तीन से पांच टीकाकरण केंद्र।
👉खैरा में 691 तो सदर में 547 लोगों को दिया गया टीका ।
*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट,
जमुई : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बुधवार 16 जून को होने वाले मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत जीविका जमुई के दसों प्रखंडों में कुल 33 टीकाकरण केंद्र बनाये गये। वहीं जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह के आदेशानुसार सभी प्रखंडों को बुधवार को 500 टीका करवाने का लक्ष्य मिला। समाचार लिखे जाने तक जीविका के प्रयास से तीन हजार से जयादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत आज जमुई जिले में प्रत्येक केन्द्रों पर 18+ में युवाओं की भारी भीड़ देखी गई| हालाँकि बारिश के चलते टीकाकरण का कार्य प्रभावित भी हुआ, इसके वाबजूद देर शाम तक टीकाकरण जारी रहा। इसके साथ ही खैरा में सबसे ज्यादा 691 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया।
बताते चलें कि यह कार्यक्रम जीविका डीपीएम श्री विक्रांत शंकर सिंह की अगुवाई में जिला एवम प्रखंड के सभी कर्मी अपने-अपने टीकाकरण केंद्र पर मौजूद थे, साथ ही घर-घर जाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करते दिखे। जीविका डीपीएम स्वयं ई अलीगंज प्रखंड के धनार स्थित टीकाकरण केंद्र पर प्रबंधक स्वस्थ्य व पोषण शेषनाथ रॉय के साथ पहुंचे एवं वहां उपस्थित लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक किया।
वहीं यह भी बताते चलें कि बीपीएम जीविका खैरा राजेश कुमार रंजन, प्रबंधक आईबीसीबी सह मेंटर नवीन कुमार एवं प्रबंधक संचार सह मेंटर सुनीता कुमारी ने प्रखंड खैरा के गोपालपुर, खरेंच, विशनपुर, धनवे हरियादीह स्थित टीकाकरण केंद्र स्थल का दौरा किया। यह भी बता दें कि चूकि खैरा जमुई जिले का दूसरा सबसे बड़ा ब्लाक है, इसलिए यहाँ पर 500 से जयादा लोगों को टीका देने का लक्ष्य मिला था। जिसमें जमुई जिले के प्रखंड खैरा में 691 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया।
इसके साथ ही जमुई सदर प्रखंड के अगहरा, इन्द्पे, मनिअड्डा, दौलतपुर एवं मंझवे पंचायत में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जहाँ कुल 547 युवाओं को टीका लगवाया गया। मौके पर एम्&नी अनूप कुमार एवं क्षेत्रीय समन्वयक पप्पू रजक एवं अन्य कर्मी मौजूद थे|
मिली जानकारी के मुताबिक बनाए गए विभिन्न केंद्रों में खैरा के सभी पांच केन्द्रों पर 651 बरहट 250, सदर जमुई 547, लक्ष्मीपुर 190, गिधोर 380, चकाई 277, अलीगंज 100, सिकंदरा 331, झाझा 70 एवं सोनो में 280 लोगों को टीका दे दिया गया था| बीपीएम् सिकंदरा श्लोक कुमार की उपस्थिति में इत्सागर, मंजोश, पिरहिंदा एवं नवाडीह गाँव में 331 लोगों को टीका दिया गया| प्रखंड बरहट में बीपीम मनोरंजन कुमार की उपस्थिति में पंपुरवा, गुगुलडीह एवं कतौना गाँव में 250 लोगों को आज कोरोना का टीका दिया गया| इसी तरह से प्रखंड झाझा के बेनिबाक, खोरिफरस, रामदासपुर एवं तेलवा गाँव में 70 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई|
गिधोर के महुली, कुंधुर एवं उपरलिसेवा गाँव में 380 लोगों को टीका दिया गया। मौके पर बीपीएम् धरमवीर कुमार एवं प्रखंड मेंटर अंजलि कुमारी उपस्थित थीं| वही चकाई के भलुआ, बाघमारा एवं केंदुआ गाँव में बीपीएम् संजय कुमार एवं प्रखंड मेंटर राजीव कुमार वर्मा की उपस्थिति में 277 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया| प्रखंड लक्ष्मीपुर में बीपीएम् कृष्णा भरद्वाज एवं प्रखंड मेंटर पवन कुमार की उपस्थिति में दिघी, पवना, कालाचौक गाँव में 190 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया। वही सोनो प्रखंड के मौगे, पैडा एवं भरतपुर गाँव में बीपीम तरुण कुमार एवं प्रशिक्षण अधिकारी राजेश कुमार की उपस्थिति में 280 युवाओं लोगों को टीका दिया गया। ई अलीगंज, के धनार, चन्द्रदीप एवं नोनी गाँव में बीपीएम् बसंत कुमार उपस्थिति में 100 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया।
इसी तरह से प्रखंड सिकंदरा, अलीगंज, गिधोर, सोनो, चकई, बरहट, लक्ष्मीपुर एवं सदर में प्रखंड मेंटर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं जीविका के सभी क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक चन्दन कुमार, सौरभ कुमार शशि, ललन कुमार, आलोक कुमार, सामुदायिक समन्वयक मीना पासवान , रीतू रॉय, अशोक कुमार ,राहुल कुमार, रामप्रवेश कुमार, स्वाति कुमारी सहित जीविका कैडर काजल कुमारी, बिकी कुमारी ने विशेष जागरूकता चला कैम्प को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई टीका लगवाने के लिए लोगों को घर-घर जाकर बुलाने का काम भी कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment