एसपी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण , दिए अहम निर्देश - City Channel

Breaking

Wednesday, June 16, 2021

एसपी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण , दिए अहम निर्देश

 

      जमुई एसपी एसडीपीओ कार्यालय का 
                     निरीक्षण करते हुए 

*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार


पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बुधवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुमंडल के सभी थानों में लंबित एसआर कांडों की समीक्षा की और एसडीपीओ को मामले के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।

 उन्होंने मौके पर कार्यालय में अपराध अनुप्रमाणी , मासिक कार्य विवरणी समेत विभिन्न पंजियों का निरीक्षण करते हुए कहा कि पंजियों को अद्यतन एवं संधारित रखें। श्री मंडल ने शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखने , फरार वारंटियों की गिरफ्तारी , विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्र पर सघन चौकसी बरतने के साथ - साथ अपराध नियंत्रण को लेकर निरंतर गश्ती अभियान चलाने पर बल दिया। उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय के कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हमेशा सजग और सतर्क रहें।


    एसपी श्री मंडल ने शराब तस्करी की रोकथाम एवं आमजनों में विश्वास बहाली को लेकर भी आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अमन - चैन के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इससे पूर्व एसपी के पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी।


    मौके पर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को वांछित जानकारी दी और उनके निर्देशों को आत्मसात किया। 
      इस अवसर पर कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages