*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,
जमुई : अलीगंज प्रखंड के अलीगंज सिकंदरा बाजार स्थित मुख्य मार्ग में कई जगहों पर जलजमाव व कीचड़ मय हो गया है। जिससे राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल होकर रह गया है। सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदारों व पैदल चलने वाले लोगों सड़क पर दौड़ रहे बेतरतीब वाहन के द्वारा चकके के छींटे से परेशान है।
जलजमाव व कीचड़ का मुख्य कारण नाला के समुचित निकास नही होना है :
अलीगंज सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बाजार में सड़क किनारे दोनों तरफ नाला नही होने और उसके पानी के समुचित विकास की वयवस्था नहीं होने से सालोभर जलजमाव व कीचड़ मय ही रहता है। जिससे आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, जिप परिषद् प्रत्याशी शीलू देवी ने बताया कि मुख्य मार्ग में नाला निर्माण नही होने से बाजार में जलजमाव व कीचड़ मय की स्थिति दयनीय बनी हुई है।
खासकर अभी बारिश के मौसम में तो काफी दिक्कत होती है। ग्रामीण भगवान प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, दिलीप कुमार, प्रो० आनंदलाल पाठक सहित दर्जनो लोंगों ने बताया कि बारिश होते ही बाजार तालाबों में तबदिल हो जाता है, और घरों में दुकान में नाला का गंदा पानी घुस जाता है। कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक इस समस्या से निजात दिलाने की मांग किया गया, लेकिन किसी ने आज तक इस ओर सकारात्मक पहल नहीं की है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबतक सड़क के दोनों किनारा नाला का निर्माण कार्य नही करवाया जाएगा तब तक यह समस्या से छुटकारा नही मिल सकेगा। ग्रामीणों ने जमूई सांसद चिराग पासवान व जिलाधिकारी को आवेदन देकर मुख्य मार्ग किनारे नाला का निर्माण करवाने की मांग किया है ताकि जलजमाव व कीचड़ से लोगों को निजात मिल सके।
No comments:
Post a Comment