मृतक चंदन मांझी के परिजनों के साथ हर संभव मदद हेतु खड़ा हूं : गौरव सिंह राठौड़ - City Channel

Breaking

Saturday, February 13, 2021

मृतक चंदन मांझी के परिजनों के साथ हर संभव मदद हेतु खड़ा हूं : गौरव सिंह राठौड़


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : विगत तीन दिन पूर्व एक ईट भट्टा से मजदूरी कर लौट रहे मछिनदरा मांझी टोला निवासी 27 वर्षीय चंदन मांझी का एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु NH333A दादपुर समिप हो गई थी,जिसको लेकर जानकारी पाकर नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ एवं पूर्व राजद प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने मृतक परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया तथा मौके पर से ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को टेलीफोन कर आवास योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया। वही बीडीओ दिपेश कुमार ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर हर संभव पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी लाभ दिया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Pages