तिलकामांझी की जन्मदिन धूमधाम से मनाई गई - City Channel

Breaking

Friday, February 12, 2021

तिलकामांझी की जन्मदिन धूमधाम से मनाई गई


सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई : सोनो प्रखंड के अंतर्गत लोहा पंचायत के सलैया गांव में समाजसेवी अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी तिलकामांझी की जन्मदिन मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित दर्जनों गणमान्य लोगों के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पवन जयंती  मनाई गई।


इस  अवसर पर उनके विचार धाराएं पर प्रकाश डालते हुए अरुण यादव ने कहा कि अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने वाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी ने अंग्रेजो के खिलाफ बगावत शुरू की सन अट्ठारह सौ सत्तावन ईसवी में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी। स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई की शुभारंभ किया।

उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर वे शहीद हो गए। इस मौके पर उपस्थित रमेश टूडू, अजय मंडल, रामू यादव, पिंटू कुमार, रविंद्र कुमार, दिलीप मुर्मू, सुरेश मरांडी, रीतलाल मंडल, राकेश, मुरारी, सुशील टूडू, राधे कृष्ण समेत काफी संख्या में प्रबुद्ध लोग मौके पर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages