बिहार के तथाकथित अवैध हथियार फैक्ट्रियों को तत्काल ध्वस्त करने की जरूरत : आर.के. सिन्हा - City Channel

Breaking

Thursday, February 18, 2021

बिहार के तथाकथित अवैध हथियार फैक्ट्रियों को तत्काल ध्वस्त करने की जरूरत : आर.के. सिन्हा


सिटी संवाददाता अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट 

पटना : संस्थापक सदस्य भाजपा एवं पूर्व सांसद, राज्य सभा आर.के. सिन्हा ने कहा कि जम्मू में जो तथाकथित छात्र उग्रवादी पकड़ा गया है, उसके पास से बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बड़ी संख्या में असलहे बरामद हुए है। सुरक्षा एजेंसियों का यह दावा है कि यह असलहे बिहार के विभिन्न जिलों में चल रहे अवैध हथियार निर्माताओं द्वारा ही बनाये गये हैं । यह वस्तुतः एक बहुत बड़ी गंभीर बात है। मैं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ और आग्रह करता हूँ कि ऐसे सारे अवैध हथियार निर्माताओं को अविलम्ब पकड़ा जाये और उनके विरुद्ध सख्त से सख्त क़ानूनी कारवाई की जाये। इससे बिहार का नाम जो बदनाम हो रहा है उसपर तत्काल कारवाई की जरूरत है। 

No comments:

Post a Comment

Pages