सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : उक्त वाद को लेकर ऊपरी सेवा मेंं रावत टोला निवासी सोनू कुमार मेहता इस मारपीट को लेकर गिद्धौर थाना में आवेदन दिया। आजाद समिति सेवा के सभी सदस्यों ने सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर अभी ठेला पर रखकर विसर्जन के लिए कुंडला नदी से निकलने ही जा रहा था। उसी उपरांत मारपीट के मनसा आए लल्लू रावत पिता सदानन्द रावत, संजय रावत पिता धनिक रावत, डिंगर रावत, पिता जगदेव रावत, सुभाष रावत पिता जगदेव रावत, बुलु रावत पिता जगदेव रावत, राजा बाबू पिता पप्पू रावत, सौरव रावत पिता बोधनाराय रावत, रोहन कुमार पिता सुजीत रावत, रंजन कुमार पिता बबलू रावत और भी कई लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
वही इस मामले को गिद्धौर थाने को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी तो गिद्धौर पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को समझा बुझाकर शांत करवाया। गिद्धौर थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जो लोग इस तरह के घटना को किया उनके ऊपर कार्रवाई किया जायेगा। वही प्रतिमा का विसर्जन गिद्धौर थाना के देख रेख में किया गया।
उन लोगों ने लगभग 20 से 25 के संख्या में आए और लाठी डंडे से हॉकी स्टिक के साथ आकर गाली-गलौज करते हुए ट्यूबलाइट पंडाल का बांस एवं कपड़ा फाड़ दिया हम लोगों के साथ मारपीट किया तथा उपयुक्त तोड़फोड़ में लगभग ₹50,000 की क्षति हुआ तथा धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि तुम लोगों को देख लेंगे। यह घटना शाम के 7 बजे का बताया जाता है। यह मामला पूर्व का विवाद बताया जाता है।
No comments:
Post a Comment