फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व पंचायत मुखिया मुरारी सिंह ने फिता काट कर किया - City Channel

Breaking

Saturday, February 13, 2021

फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व पंचायत मुखिया मुरारी सिंह ने फिता काट कर किया


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के  दाबिल गांव के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व पंचायत के मुखिया मुरारी सिंह ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया मैच शुभारंभ करते हुए   श्री सिंह ने कहा कि खिलाड़ी खेल की भावना से खेल को खेलें एवं आपसी भाईचारा बनाकर खेल के मैदान में उतरे और खिलाड़ी को काफी उत्साहित किया।


आजाद नगर जमुई  एवं लालपुर  की टीम के बीच फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया।  टॉस जीतकर आजाद नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16  ओवर में 5 विकेट खोकर 170  रन बनाकर ऑल आउट हो गए। वही लालपुर की टीम ने 16 ओ भर  में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। आजाद नगर की टीम ने लालपुर टीम को रन 15 रन से  विजयी घोषित हुए। 

विजेता टीम के कप्तान इमरान कुमार एवम उप विजेता टीम के कप्तान मिथिलेश कुमार पंचायत के मुखिया के द्वारा विजेता टीम को 10 हजार नगद एवं विजेता टीम के कप्तान को 5,000 नगद की राशि देकर प्रोत्साहित किया और प्रत्येक खिलाड़ियों को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर एक एक पौधा देखकर उसे सम्मानित किया गया इस मौके पर सरपंच भरत राम  दिवाकर राम बंबू सिंह अभिषेक आनंद अंकित कुमार रोहित कुमार पंकज कुमार सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

Pages