सिटी संवाददाता जमुई राकेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई : जमुई जिलान्तर्गत जिले के 30 वां जिला स्थापना दिवस एवं समाजवादी नेता व स्वतंत्रता सेनानी स्व ० श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह के अवसर पर दिनांक 21-02-2021 रविवार को जिला प्रशासन जमुई के द्वारा इस समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु विभाग स्तर पर कई कार्यक्रमों का प्रदर्शन जिले वासियों के लिए किया जाना निर्धारित है। इस समारोह की अध्यक्षता श्री सुमित कुमार सिंह , माननीय मंत्री . विज्ञान एवं प्रावैधिकी बिहार पटना के द्वारा की जायगी। वहीं बताते चलें कि जमुई जिले के 30 वौं जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विस्तृत कार्यक्रम की रूप रेखा सुंदर तरीके से खींची गई है जिसमें प्रभात फेरी , स्व ० श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण , मुख्य अतिथि का सम्मान , दीप प्रज्जवलन , मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं का संबोधन , पुरस्कार वितरण , मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों का स्टॉल का निरीक्षण , हस्ताक्षर अभियान , नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रम सायं 6:00 बजे से स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 7:00 बजे से कवि सम्मेलन शामिल हैं। 30 वौं जिला स्थापना दिवस एवं समाजवादी नेता व स्वतंत्रता सेनानी स्व० श्री कृष्ण सिंह के जयंती समारोह को यादगार बनाने हेतु कवि सम्मेलन के आयोजन से दर्शकों के मनोरंजन के लिए धनबाद, आसनसोल , पटना , कोलकता इत्यादि जगहों से नामचीन शायर , हास्य कवि एवं अन्य कलाकार का पदार्पण इस जिले में हो रहा है ताकि जिला स्थापना दिवस एवं समाजवादी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व ० श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह को यादगार बनाया जा सके । इसके लिए स्व ० श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में तैयारी जारी है। जिसका मुयाअना जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह, भा०प्र०से० के द्वारा किया जा रहा है एवं इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, भा०प्र०से० है जिनके द्वारा स्वयं बारीकी से इस कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु लगातार निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment