अनुश्रवण समिति की बैठक में नामित सदस्य निर्मल सिंह ने प्रमुखता से उठाए जनहित के मुद्दे - City Channel

Breaking

Thursday, January 21, 2021

अनुश्रवण समिति की बैठक में नामित सदस्य निर्मल सिंह ने प्रमुखता से उठाए जनहित के मुद्दे


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा ) के नामित सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी निर्मल कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव पश्चात आयोजित दिशा की पहली बैठक में जनहित के कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने नगर परिषद की साफ सफाई व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि नगर परिषद को प्रतिमाह 28 लाख रूपये शहर की साफ सफाई के लिए मिलते हैं, परंतु नियुक्त एजेंसी के द्वारा साफ-सफाई नियमानुसार दो टाइम के बजाए एक टाइम भी सही तरीके से नहीं की जाती है।


इस कारण शहर के कई स्थानों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ रहता है। इसके अलावा उन्होंने वार्ड 6 बिहारी में बड़े पैमाने पर विगत कई सालों से हो रहे जलजमाव का भी मुद्दा उठाया। इस संदर्भ में जमुई के सांसद चिराग पासवान ने भी संज्ञान लिया और इस समस्या के निदान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने भी नगर परिषद के संबंधित पदाधिकारियों को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। इसके अलावा भाजपा नेता ने बिजली बिलिंग में अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विभाग के गलत बिलिंग के कारण लोग परेशान हैं।

इस पर जिलाधिकारी ने भी कहा कि इस समस्या के निदान हेतु विशेष दंडाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इस मुद्दे पर सांसद ने भी संज्ञान लेते हुए इसमें सुधार करने की बात कही। इन मुद्दों के अलावा निर्मल सिंह ने स्वास्थ्य संबंधित मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने इस संबंध में कहा कि मीनू के अनुसार मरीजों को भोजन नही मिलता है। इस पर जमुई के सांसद चिराग पासवान ने संज्ञान लेते हुए सुधार की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। जिलाधिकारी ने भी इस संबंध में खाने की व्यवस्था को जीविका को देने पर विचार करने की बात सिविल सर्जन से कही।

No comments:

Post a Comment

Pages