महादलितो ने अंचलाधिकारी से गैर-मजरूआ जमीन को दबंगो से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग - City Channel

Breaking

Monday, January 18, 2021

महादलितो ने अंचलाधिकारी से गैर-मजरूआ जमीन को दबंगो से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट 

जमुई : सोमवार को इस्लामनगर गांव के दर्जनो महा दलित परिवार के सदस्यों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर दबंगो से गैर-मजरूआ जमीन को मुक्त कराने की मांग किया है। ग्रामीण सुरज मांझी, गरीबन मांझी, मुकेश मांझी, संजु देवी, अमीरक मांझी, सुरेश मांझी, नंदलाल मांझी ने बताया कि तेलार गांव के सीताराम पर दुखी राम के द्वारा गरमजरूआ जमीन को जबरन अतिक्रमण कर लिया गया है।


भूमिहीन महादलित परिवारों के सैकड़ो लोग बेघर है।उनहोंने जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव में दबंगो ने जबरन कब्जा कर लिया है। जिससे महादलित परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे लोग दलितों से बेदखल कर अपना दखल कर अतिक्रमण कर लिया है।महादलितो लोगों ने इस्लामनगर अलीगंज के अंचलाधिकारी अरविंद कुमार को लिखित आवेदन देकर गरमजरूआ जमीन को दबंगो से मुक्त कराने की मांग किया है।

सुरज मांझी ने बताया कि दो बार हमलोग आवेदन जिलाधिकारी को दिया हूं। गैर-मजरूआ जमीन जांच कर अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश भी दिया गया है।लेकिन आज तक अतिक्रमण मुक्त नही कराया गया है। अगर जल्द दबंगो से मुक्त नही कराया गया तो हम लोग आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर गरमजरूआ जमीन को दबंगो से जल्द मुक्त कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages