सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : गुरुवार को जिला पदाधिकारी, जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह , भा.प्र. से. के निदेश के आलोक में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित अत्यंत निर्धन गरीब परिवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जमुई जीविका द्वारा पशुपालन बकरी पालन एवं मुर्गी पालन एवं रख रखाव पर आयोजित की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चयनित लाभुकों को बकरी
पालन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना था। वहीं यह प्रशिक्षण दौलतपुर एवं लखनपुर पंचायत के चयनित लाभार्थियों में अत्यंत निर्धन परिवार को ढंड ग्राम में दिया गया। वहीं बताते चलें कि प्रशिक्षण में बकरी पालन से संबंधित जानकारी जैसे - उनके रहने की जगह रोशनी की व्यवस्था , हवादार कमरा खाने पीने में दी जाने वाले सामग्री बकरी का किस्म , स्वस्थ बकरी की पहचान घरेलू इलाज समय - समय पर टीकाकरण एवं बकरी पालन से होने वाले लाभ आदि की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण में कुल 25 लाभार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड नोडल पप्पू रजक एवं सामुदायिक संसाधन सैवी के रूप में मनोरमा कुमारी , मिन्ता कुमारी एवं रेखा देवी ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में एमआरपी प्रेम कुमार एवं पूनम कुमारी ने अपनी अहम भूमिका निभा कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया।
मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक स्वीटी कुमारी ने बताया कि जल्द ही सभी सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत ग्राम संगठनों द्वारा चयनित अत्यंत निर्धन गरीब परिवार लाभार्थियों को प्रशिक्षित कर बकरी पालन का स्वरोजगार सदस्यों के द्वारा ग्राम संगठनों के सहयोग से शुरू कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम संगठन द्वारा चयनित लाभार्थियों में प्रशिक्षित दीदियों को बकरी देकर उनके आय का सृजन हेतु पहल करेगी जिससे दीदी का जीवन यापन सही रूप से हो सके ।
पालन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना था। वहीं यह प्रशिक्षण दौलतपुर एवं लखनपुर पंचायत के चयनित लाभार्थियों में अत्यंत निर्धन परिवार को ढंड ग्राम में दिया गया। वहीं बताते चलें कि प्रशिक्षण में बकरी पालन से संबंधित जानकारी जैसे - उनके रहने की जगह रोशनी की व्यवस्था , हवादार कमरा खाने पीने में दी जाने वाले सामग्री बकरी का किस्म , स्वस्थ बकरी की पहचान घरेलू इलाज समय - समय पर टीकाकरण एवं बकरी पालन से होने वाले लाभ आदि की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण में कुल 25 लाभार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड नोडल पप्पू रजक एवं सामुदायिक संसाधन सैवी के रूप में मनोरमा कुमारी , मिन्ता कुमारी एवं रेखा देवी ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में एमआरपी प्रेम कुमार एवं पूनम कुमारी ने अपनी अहम भूमिका निभा कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाया।
मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक स्वीटी कुमारी ने बताया कि जल्द ही सभी सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत ग्राम संगठनों द्वारा चयनित अत्यंत निर्धन गरीब परिवार लाभार्थियों को प्रशिक्षित कर बकरी पालन का स्वरोजगार सदस्यों के द्वारा ग्राम संगठनों के सहयोग से शुरू कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम संगठन द्वारा चयनित लाभार्थियों में प्रशिक्षित दीदियों को बकरी देकर उनके आय का सृजन हेतु पहल करेगी जिससे दीदी का जीवन यापन सही रूप से हो सके ।
Good I am mrp ram pravesh kumar aliganj
ReplyDelete