सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद श्री चिराग पासवान ने शनिवार 23 जनवरी 2021 को प्रबंध निदेशक बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉ लिमिटेड (BMSICL) पटना को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जमुई मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल की टेंडर प्रक्रिया को तत्काल पूरा किया जाये ताकि क्षेत्र के लोग जल्द से जल्द इसका लाभ उठा सके।
वहीं सांसद श्री पासवान ने बताया कि उन्होंने बड़े परिश्रम व जद्दोजहद के बाद इस मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति केन्द्र से कराई थी, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से टेंडर प्रक्रिया में विलम्ब होने के कारण अभी तक उक्त मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
जबकि अन्य जिलों में इस मेडिकल काॅलेज के साथ स्वीकृत किये गए मेडिकल काॅलेजों का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही सांसद श्री चिराग ने आगे कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
No comments:
Post a Comment