अलीगंज संवाददाता : शशि शेखर सिंह मुन्ना
प्रखंड कार्यालय में प्रमुख पिंकी कुमारी, चंद्रदीप थाना में थानाधयक्ष विजय कुमार, अस्पताल परिसर में प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद साज़िद हुसैन, युवा शक्ति कार्यालय में युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,लोजपा कार्यालय में बखोरी पासवान, संत सरस्वती विधालय मिर्जागंज में निर्देशक अशोक कुमार, आनंद विधा निकेतन में प्राचार्य पूजा कुमारी, डीपीएस पब्लिक स्कूल चंद्रदीप में डायरेक्टर सौरभ सिंह, स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक राजीव कुमार, कैयार हाईस्कूल में प्रभारी एच एम साकेत कुमार, +2 हाईस्कूल ताजपुर में एच एम राजीव कुमार, दरखा पंचायत भवन में मुखिया मोहम्मद सालिक, दीननगर में मुखिया मोहम्मद ओवैदुलाह खान, आढा में मुखिया रिजवाना नाहिद, अवगीला-चौरासा मे मुखिया अंजुमनिशा, नव सृजित प्राथमिक विधालय धनामा उतरी टोला के प्रभारी एच एम कुमारी शान्ति नंदा के अलावे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय में झंडोतोलन किया गया।
No comments:
Post a Comment