स्व० नारायण महतो की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि लोगो ने किया नमन - City Channel

Breaking

Saturday, June 28, 2025

स्व० नारायण महतो की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि लोगो ने किया नमन

 धनामा गांव में शिक्षाविद स्व. नारायण महतो की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई

अलीगंज : शनिवार को अलीगंज प्रखंड अंतर्गत धनामा गांव में स्वर्गीय नारायण महतो की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता +2 हाईस्कूल सोनखार के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. सतीश कुमार ने की।

पुण्यतिथि समारोह की शुरुआत स्व. महतो के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सिकंदरा विधानसभा से भावी प्रत्याशी धर्मेंद्र पासवान उर्फ गुरुजी ने कहा “स्व. नारायण महतो आजीवन एक समर्पित शिक्षक के रूप में कार्य करते रहे। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज को रोशन किया। उनके पढ़ाए हुए अनेक विद्यार्थी आज ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं, जो उनके शिक्षा प्रेम का प्रमाण है।”

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार, शिक्षक सुनील कुमार, चंद्रशेखर, मनोज राम, धर्मेंद्र कुशवाहा, मुकेश यादव, मनोज कुमार, मुन्ना सिंह, महेश सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सभा में वक्ताओं ने स्व. महतो के व्यक्तित्व और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें एक आदर्श शिक्षक और समाजसेवी बताया, जिनका जीवन आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

No comments:

Post a Comment

Pages