मोटरसाइकिल लूटकांड का 15 मिनट में सफल उद्भेदन, एक अभियुक्त गिरफ्तार
सिटी संवाददाता : राकेश कुमार
जमुई ,: जमुई थाना पुलिस ने दिन मंगलवार दिनांक 26 नवंबर 2024 को हुई मोटरसाइकिल लूट और नकदी छिनतई की घटना का मात्र 15 मिनट में सफल उद्भेदन कर लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया। पुलिस की इस तत्परता ने अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया और जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उक्त घटना दिन मंगलवार, 26 नवंबर 2024, रात्रि 11:50 बजे स्थान खैरमा पुल जमुई की है जिसमें वादी प्रभात कुमार पांडेय (पुत्र नित्यानंद पांडेय), निवासी कटौना, थाना मलयपुर, जिला जमुई द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि मैं अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। जैसे ही खैरमा पुल के पास पहुंचा तो हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोका, मारपीट की और उनकी मोटरसाइकिल (नंबर: BBA60-8072) और ₹20,000 नकद छीन लिए।
घटना की सूचना पर जमुई थाना के गश्ती दल ने त्वरित कार्रवाई की और 15 मिनट के भीतर लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद कर एक अपराधी को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त फाल्गुनी यादव (उम्र 28 वर्ष) पिता बिजली यादव सा०-हारुडीह, थाना व जिला जमुई है।
वहीं अपराधिक इतिहास में गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता पाई गई है। पुलिस रिकार्ड में उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
मामले में दर्ज प्राथमिकी में घटना को लेकर जमुई थाना में कांड संख्या-762/24 दिनांक 27 नवंबर 2024 को धारा 300(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। अन्य अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पुलिस टीम की कार्रवाई में छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी में पु.नि. सह-थानाध्यक्ष: अरुण कुमार सिंह, पु.आ.नि. रूबी कुमारी, सशस्त्र बल जमुई थाना रहे। गश्ती दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डौरमा बाजार से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की। अभियुक्त को घटना स्थल के समीप से गिरफ्तार किया गया।
जमुई पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने कहा कि, "जिले में अपराध पर नियंत्रण बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। इस घटना का शीघ्र उद्भेदन यह साबित करता है कि जमुई पुलिस अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम प्रयासरत है।"
पुलिस जनता से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना को दें। सहयोग से अपराधमुक्त समाज का निर्माण संभव है।
No comments:
Post a Comment